Dainik Global News

The 5 biggest reason for the increasing interest in tourism among the youth :आखिर क्यों बढ़ रही है भारत के युवाओं में पर्यटन के प्रति रुचि ? जानिए।

5 biggest reason for the increasing interest in tourism in india :आखिर क्यों बढ़ रही है भारत के युवाओं में पर्यटन (tourism) के प्रति रुचि? जानिए।

भारत के युवाओं में पर्यटन ( tourism) के प्रति रुचि का कारण , ऐसे तो भारत बहुत से चीजों के लिए प्रचलित है लेकिन पर्यटन की दृष्टि से भारत की बात ही कुछ निराली है । यहाँ विविधता एकता और ऐतिहासिक घटना की झलक कदम कदम पर देखने को मिलता है। यहां के लोग छोटी छोटी चीजों में भी खुशियां तलाश लेते है जैसे खाना, खेलना , घूमना इत्यादि ।

ऐसे तो घूमना आज कल जीवन का आधार सा बन गया है परन्तु घूमना फिरना आजकल लोगों के जीवन के क्रियाकलाप का महत्वपूर्ण हिस्सा भी है , जो उन्हें खुशी देता है । हालांकि घूमने फिरने के मामलों में विदेशों में भी बहुत सी जगह देखने को मिलता है परन्तु अपना देश तो अपना होता है । यहां पर्यटन स्थल का भी कोई कमी नहीं है। बात करें कश्मीर की वादियों का, हिमाचलों के नजारों का या केरलों के हरे भरे प्राकृतिक सौंदर्यों का तो ऐसे ही भारत के हर एक प्रदेशों में कुछ न कुछ चीजें हमें देखने को मिलती रहती है।

भारत के लोग पर्यटन ( tourism ) स्थलों में पहाड़ों एवं मंदिरों को अधिक प्राथमिकता देते है क्योंकि ये उन्हें ज्यादा आकर्षित करती है एक और महत्वपूर्ण बात हमारे देश की 30 प्रतिशत से लेकर 40 प्रतिशत अर्थव्यवस्था भी इस पर ही टिकी है इसलिए भारत में पर्यटन स्थलों के रख रखाव पर हमारे देश की सरकार विशेष ध्यान देती है। यहां विदेशी सैलानियों से अधिक अपने ही देश के सैलानियों की होती है। परिवार इन स्थानों पे छुट्टियां मनाना अधिक पसंद करते है। परिवार तो जाते ही है परन्तु युवाओं में नई नई जगहों पे जाने की अधिक उत्सुकता रहती है।

tourism in india

युवाओं में Tourism के प्रति आकर्षण और भ्रमण की उत्सुकता : Why is the interest in tourism increasing among the youth of India? Know here :

युवाओं में आजकल नईं नई जगहों पर जाने की लालसा रहती है , चाहे वो कामकाजी हो या फिर विद्यार्थी उनके मन में सिर्फ एक ही बात होती है, अपने निवास स्थान से या अपने रोजगार के स्थान से कही ऐसी जगह जाएं जहां सुकून हो जहां थोड़ा आराम का पल मिल सके ।

अधिकतर India में tourism के लिए कहां जाना युवा पसंद कर रहे हैं ?

आजकल अधिकतर युवाओं में देखा जा रहा है कि वो पहाड़ों में जाना अधिक पसंद कर रहे है लगभग इनकी प्रतिशतता 60% तक हो सकती है । लेकिन इसी के विपरीत 40% युवाओं में भक्ति की भावनाएं भी होती है जिससे वो देश के मंदिरों में जाना पसंद करते है चाहे वो पहाड़ों में हो या मैदानी इलाकों में ।

लेकिन ऐसी भावनाएं युवाओं में आती क्यों है?

कुछ मानकों के आधार पे ये देखा जा रहा है कि किसी भी पर्यटक ( tourism ) स्थल पे परिवारों से, बुजुर्गों से अधिक युवाओं की संख्या रहती है ऐसा क्यों? ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि आजकल की दौर भाग की जिंदगी में  युवाओं में स्ट्रेस अधिक देखा जाता है और उन्हें घूमना फिरना स्ट्रेस को कम करने का एकमात्र स्रोत समझ में आता है।

युवाओं में स्ट्रेस इतना बढ़ता क्यों जा रहा है।

इस भागती हुई दुनिया में युवा अपने करियर को लेके और विद्यार्थी अपने भविष्य को ले के कोई न कोई किसी न किसी चीज से परेशान है और इससे इनके अंदर ओवर थिंकिंग की भावनाएं उत्पन्न होती है और ये ओवर थिंकिंग स्ट्रेस का रूप ले लेती है परन्तु ये स्ट्रेस कभी कभी ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

सबसे महत्वपूर्ण ये देखा जा रहा है कि स्ट्रेस का कारण अधिक मात्रा में मोबाइल का इस्तेमाल करना भी है क्योंकि आज कल वो तमाम चीजें जो हम अपने जीवन में घटित होती है उससे संबंधित चीजों को हम मोबाइल पे आसानी से समझने लगते है और वही हमारे अंदर स्ट्रेस नामक दीमक का उदय होता है।

इसलिए डॉक्टर भी कहते है कि मोबाइल का इस्तेमाल हमें जितना हो उतना कम करना चाहिए।

भ्रमण और tourism करने से आनंद की अनुभूति मिलती है ।

वही नकारात्मक चीजों से हटकर कुछ सकारात्मक चीजें भी होती है। घूमने फिरने से स्ट्रेस तो दूर होता ही है लेकिन कुछ यादगार लम्हे भी बनाता है जैसे कि ऊंची ऊंची पहाड़ों में, वादियों में, मंदिरों में या ऐसे स्थानों में जहां हम कुछ समय या कुछ महीने बिताकर अपने दिमाग को अपने दिनचर्या से हटाकर वह समय बिताना मन को या हम कह सकते है मस्तिष्क को रिस्टार्ट करना।

इसलिए अगर आप विद्यार्थी हो या कोई कामकाजी व्यक्ति अपने दिनचर्या से थोड़ा समय निकालकर अगर हो सके परिवार के साथ या अकेले ऐसे स्थानों पे अवश्य जाएं क्योंकि कहते हैं न पढ़ाई हो या कामकाज जिंदगी हो तो उसे खुशी से जीना चाहिए।

अपील।

लेखक आपसे यह अपील करता है कि किसी पर्यटक ( tourism ) स्थल पे जाएं तो वहां साफ व सफाई का विशेष ध्यान रखें। जिससे आपकी आने वाली पीढ़ी को एक सुंदर व स्वच्छ प्रकृति देखने को मिले और सबसे महत्वपूर्ण बात स्ट्रेस लेना कम करें यह आपके स्वास्थ्य लिए बहुत खतरनाक हो सकता है।

इसी तरह की अच्छे अच्छे पर्यटन से संबंधित खबर के लिए हमारे website पर visit करे । नौकरी और status से संबंधीत न्यूज के लिए यहाँ 👉 click करे ।

Leave a Comment