Dainik Global News

Kalpana Soren:आखिर क्यों कल्पना सोरेन नहीं बन पाई भारत के Important राज्य झारखंड की मुख्यमंत्री जानिए ?

Kalpana Soren:कथित जमीन घोटाले मे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फंस चुके है , उन पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का एक्शन जारी है, उन पर रांची में जमीन घोटाले और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में भी गाज गिरी है , उन्हे कल ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। इन सब के बीच सूत्रों से ये खबर लगातार आ रही थी की हेमंत सोरेन के इस्तीफा के बाद उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren)कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिल सकती थी , लेकिन ये हुआ नही इनकी वजह कोई अधिकारिक बताया नही गया है , लेकिन सूत्रों के मुताबिक इनकी तीन वजह थी।

Kalpana Soren

Kalpana Soren से सीता सोरेन का नराज होना ?

सीता सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रमुख रहे शिबू सोरेन की बड़ी बहू यानी दिवंगत दुर्गा सोरेन की पत्नी हैं. दुमका की जामा विधानसभा सीट से तीन बार की विधायक हैं. वह उनका हेमंत सोरेन से देवर भाभी का रिश्ता है । कई बार झारखंड मे अवैध खनन और परिवहन के मुद्दे को लेकर सवाल खड़े करती रही हैं
सूत्रों के मुताबिक झारखंड के सीएम हेमंत सोरने की मुश्किलें सिर्फ ईडी को लेकर नहीं हैं, बल्कि उनके घर में भी कलेश मचा हुआ है. उन्हें सीएम बनाने के मुद्दे पर घर में ही फूट का सामना करना पड़ रहा है, सीता सोरेन नही चाहती थी की कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) मुख्यमंत्री बने।

ओडिशा में हुआ जन्म
सीता सोरेन ओडिशा के मयूरभंज में पैदा हुईं उन्होंने 12 वीं तक पढ़ाई की है. उनके पिता का नाम नरायन मांझी और मां का नाम मालती मुर्मू है. परिवार में तीन बेटियां हैं. उनकी बेटियों राजश्री सोरेन और जयश्री सोरेन ने साल 2021 में पिता के नाम पर एक पार्टी का गठन किया था. इसका नाम दुर्गा सोरेन सेना रखा था।

बसंत सोरेन ने भी नही किया Kalpana Soren का समर्थन ?

सूत्रों की माने तो हेमंत सोरने के छोटे भाई और दुमका के बिधायक बसंत सोरेन ने भी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) के मुख्यमंत्री बनने को लेकर अपनी सहमति नही दिया।

विधानसभा चुनाव मे बचे है एक साल , उपचुनाव पर संशय ?

झारखंड मे चुनाव के लिए लगभग अब सिर्फ एक साल का समय ही बचा है ऐसा माना जा रहा है की विधानसभा चुनाव अगले साल होगी। विधानसभा चुनाव अगले साल होने के कारण किसी सीट पर उपचुनाव होने की कोई स्पष्ट संदेश नही दिख रहे है ऐसे मे उपचुनाव को ले कर संशय बना हुआ है अगर कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) मुख्यमंत्री बनती है तो उन्हे 6 महीने के भीतर उपचुनाव जितना होगा, नही तो उन्हे फिर से इस्तीफ़ा देना पड़ेगा। मुख्यमंत्री नही बनने का एक कारण उपचुनाव भी हो सकता है।

 

कल्पना सोरेन मुश्किल वक्त में पति का साथ देने ईडी दफ्तर पहुंची ।

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के बुरे वक्त में साथ देने उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) पहुंची ईडी दफ्तर, हाईकोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ रिट याचिका पर होगी सुनवाई। बता दें कि ईडी ने हेमंत सोरेन के नई दिल्ली में शांति निकेतन स्थित आवास से सोमवार को 36 लाख रुपए कैश, एक बीएमडब्ल्यू कार और कुछ दस्तावेज बरामद किए थे। ईडी ने उनसे इसके बारे में कई सवाल पूछे। सोरेन ने इस बात से इनकार किया कि कैश और कार उनकी है। इसके अलावा रांची के बड़गाईं अंचल की करीब चार एकड़ जमीन के स्वामित्व को लेकर पूछे गए सवालों पर सोरेन के जवाब से ईडी के अफसर संतुष्ट नहीं हुए।

चम्पई सोरेन बनेंगे झारखंड के अगले सीएम?

2019 में फिर से हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर चंपई सोरेन को परिवहन, अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री का पद मिला था , चंपई झामुमो के उपाध्यक्ष भी हैं , चम्पई सोरेन को JMM गठबंधन के विद्यायक दल का नेता चुना लिया गया है , ऐसा माना जा रहा है की राजपाल उन्हे जल्द ही सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करेंगे और वो जल्द ही सीएम पद की शपथ लेंगे।

अगर आप सभी प्रकार के जॉब, योजना, रिजल्ट, एडमिशन, और स्कॉलरशिप की जानकारी पाना चाहते हैं तो हमारे इस Dainikglobalnews.com वेबसाइट को रेगुलर चेक करते रहे , या देश विदेश की जानकारी के लिए Click Here

Exit mobile version