Site icon Dainik Global News

Iran air strikes: ईरान – पाकिस्तान की लड़ाई में अमेरिका, चीन , भारत ने दी प्रतिक्रिया, जानें किसने क्या बोला ?

Iran air strikes: पाकिस्तान और ईरान के बीच चल रहे तनाव पर सभी देशों ने अपनी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमे अमेरिका, चीन , भारत ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिनमें भारत का प्रतिक्रिया दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है।

नई दिल्ली. ईरान द्वारा पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. इन
दो देशों के बीच का मुद्दा विश्व के लिए एक वैश्विक संकट हो सकता है। इन सब के बीच भारत ने भी प्रतिक्रिया दी है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि किसी भी देश के आत्मरक्षा के अधिकार को वह समझता है.

ईरान-पाकिस्तान विवाद पर चीन की प्रतिक्रिया .

पाकिस्तान और ईरान तनाव के बीच चीन की प्रतिक्रिया आया है . चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि दोनों पक्षों को संयम बरतने और तनाव कम करने और उकसाने वाली किसी भी कार्रवाई से बचने, शांति एवं स्थिरता बनाए रखने के लिए प्रयास करना चाहिए.

ईरान-पाकिस्तान विवाद पर भारत की प्रतिक्रिया.

इस बीच भारत ने ईरान के हमले को दो देशों के बीच का मुद्दा बताया है. इसे आत्मरक्षा में की गई कार्रवाइयों को समझता है. हालांकि विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने मीडिया के सवालों के जवाब में कहा कि यह ईरान और पाकिस्तान के बीच का मामला है। जहां तक भारत का सवाल है, हम आतंकवाद को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करते साथ साथ उन्होंने ने कहा कि भारत की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है.

बता दें कि ईरान ने 16 जनवरी की आधी रात को पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादी संगठन जैश अल-अदल के ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल से हमले किया था.पाकिस्तान और ईरान के बीच तनाव बढ़ने पर दोनों देश ने अपने अपने राजदूत को वापस बुला लिया है।

अमेरिका ने की ईरान का किया निंदा.

अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा है कि हमने पिछले कुछ दिनों में ईरान को अपने तीन पड़ोसियों की संभ्रुता का उल्लंघन करते देखा है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं.

Exit mobile version